Wednesday, April 21, 2021

बातें-मुलाकातें: 53 (शकुंतला देवी)

मानव कम्पयूटर के रूप में विख्यात शकुंतला देवी की आज आठवीं पुण्यतिथि है. वह बेशक हम लोगों के बीच नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़े कई किस्से अभी भी लोगों को उनकी याद दिलाते हैं. खासकर उन्हें, जो ऐसे किस्सों के किरदार भी रह चुके हैं. 



ऐसे ही एक किस्से में एक पैसिव भूमिका मेरे हिस्से में भी आई थी. शकुंतला देवी से मेरी मुलाकात बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना वाली शैली की ही थी, जिसमें न मुझे उनसे मिलना था और न ही कोई बात करनी थी.. हुआ यह कि मेरे एक मित्र हैं राजेश मित्तल जो वर्तमान में संडे नवभारत टाइम्स के संपादक हैं और उस समय नभाटा की फीचर टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे, मैं नियमित रूप से उनसे मिलता रहता था. 


एक दिन मैं राजेश से  मिलने से  नभाटा पहुँच गया तो पता चला कि उन्होंने शकुंतला देवी से मिलने का वक्त लिया.हुआ है.वह मुझसे बोले कि तुम भी साथ चलो तो तुम्हारा भी मिलना हो जाएगा. मुलाकात का वक्त था, दोपहर के एक बजे. हम ठीक वक्त पर बंगाली मार्केट, दिल्ली स्थित उनके ऑफिस पहुँच गए.


रिसेप्शन पर एक लड़की मौजूद थी. राजेश ने उसे अपना परिचय दिया तो वह अंदर गई और लोटकर हमें थोड़ा रुकने को कहा. पाँच मिनट बीत जाने के बाद हमें बेचैनी होने लगी और जब इंतजार करते-करते दस मिनट बीत गए तो हमने उसे याद दिलाया कि मैडम को एक बार फिर जाकर बताए कि हम इंतजार कर रहे हैं.


इस बार वह वापस आई तो उसने कहा कि जाइए, मैडम आपको बुला रही हैं. हम लोग जैसे ही उनके रूम में पहुँचे, उन्होंने हमारी क्लास लेनी शुरू कर दी कि जब आपको एक बजे का टाइम दिया था तो आप दस मिनट देर से क्यों आए. राजेश ने उन्हें बताया कि हम तो एक बजे से ही रिसेप्शन पर वेट कर रहे थे. आपकी रिसेप्शनिस्ट ने ही हमें रुकने के लिए कहा था. 

इस पर उनका जवाब था कि आपको मैने बुलाया था, तो आप उसके कहने पर बाहर क्यों रुके. 


हम अपना पक्ष रख रहे थे कि वह थीं कि सुनने को ही तैयार नहीं हो रही थीं. ऐसा लगता था कि जैसे हमें नीचा दिखाकर उन्हें बहुत संतुष्टि मिल रही हो. मैंने धीरे से राजेश से कहा कि इसका इंटरव्यू मत करो, यह इस  लायक नहीं है कि इसे इतना महत्व दिया जाए. अब आलम यह था कि वह बोले जा रही थीं ओर मैं राजेश को बार-बार इशारा कर रहा था कि छोड़ो इसे, हमें यहाँ से चलना चाहिए.


कुछ देर तक बक चुकने के बाद जब वह थक गईं तो बोली कि पूछिए, आप क्या पूछना चाहते हैं. पर तब तक हम उनके बारे में इतना जान चुके थे कि और ज्यादा जानने की जरूरत ही नहीं रह गई थी.. और हम उनका इंटरव्यू किए बिना ही चले आए.


2020 में उनकी लाइफ पर शकुंतला नाम की एक मूवी आई, जिसमें उनके व्यक्तित्व के अनेक पहलुओं में एक पहलू यह भी शामिल था कि वे दूसरों को, खासकर पुरुषों को, तकलीफ पहुँचाकर बहुत सुकून महसूस करती थीं. यह जानकर मुझे उस मुलाकात की याद आ गई.


कहते हैं कि इंसान के जाने के बाद उसकी बुराइयां भी उसके साथ चली जाती हैं. इसलिए हमें सिर्फ उसे उसकी अच्छाईयों के लिए ही याद करना चाहिए. उनमें भी बहुत सी अच्छाइयां भी थीं. जैसे कि 1977 में उन्होंने होमोसेक्सुअलिटी जैसे विषय पर तब एक किताब लिखी, जब तरह के विषयों पर चर्चा अच्छा नहीं माना जाता था. इस किताब के लिए उन्हें काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा. लेकिन, 1982 में जब अपनी फास्ट कैलकुलेशन के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया गया तो वे देश का सिर गर्व से ऊंचा कराने वाली एक नायिका के रूप में जानी गईं. एक और दिलचस्प बात, जो उनके बारे में बहुत ज्यादा लोग नहीं जानते, उन्होंने 1980 में लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था. जानते हैं किसके खिलाफ? तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी के खिलाफ. वह आंध्र प्रदेश के मेडक लोस क्षेत्र से चुनाव लड़ी थीं. उनका कहना था कि वे नहीं चाहतीं कि क्षेत्र की जनता श्रीमती गाँधी के द्वारा और बेवकूफ बने. वे जीती तो नहीं, लेकिन उन्हें छह हजार से ज्यादा वोट मिले और वे नौवें स्थान पर रहीं. नंबरों के अलावा एस्ट्रोलॉजी और कुकिंग में भी उनकी काफी रुचि थी और उन्होेंने इन तीनों विषयों पर दर्जनों किताबें लिखीं. 


Thursday, April 8, 2021

बातें-मुलाकातें: 52 (शरण रानी)

सरोदवादिका शरण रानी का नाम आम लोगों के लिए बहुत ज्यादा जाना-पहचाना न भी हो, लेकिन संगीत के रसिकों की नजरों में उन्हें वही स्थान व सम्मान प्राप्त है, जो पं. रविशंकर, पं. भीमसेन जोशी जैसे संगीत दिग्गजों को मिला हुआ है. 


शरण रानी से मेरी मुलाकात तब हुई थी, जब मैं दैनिक भास्कर के फीचर विभाग में था और धर्म-संस्कृति पृष्ठ के लिए अलग-अलग क्षेत्रों की प्रसिद्ध हस्तियों के छोटे-छोटे साक्षात्कार लिया करता था. आकार में 200-250 शब्दों तक सीमित होने की वजह से ये इंटरव्यू अधिकतर फोन पर ही निपट जाते थे. लेकिन, जब मैंने शरण रानी को कॉल किया तो वे बोली कि फोन पर क्या इंटरव्यू करेंगे. आ ही जाइए, हमें भी अच्छा लगेगा और आपको भी. उनकी इस विनम्रता से अभिभूत होकर मैंने उनसे पूछा कि यह तो और भी अच्छा रहेगा. आप बताएं कि मैं कब आ सकता हूँ. उन्होंने अगले दिन दोपहर में बुला लिया.

निर्धारित समय पर मैं उनके घर पर जा पहुँचा, तो उन्होंने बड़े स्नेह से मेरा स्वागत किया. उस समय उनकी उम्र करीब 73 साल की रही होगी. लेकिन उनकी चुस्ती-फुर्ती और चेहरे की आभा देखकर लगता ही नहीं था कि वे इतनी ज्यादा उम्रदराज हो सकती हैं.

बहरहाल, इंटरव्यू हुआ. इंटरव्यू के बाद उन्होंने चाय मँगा ली. चाय पीते-पीते मुझे खुराफात सूझी और मैंने उनसे कहा कि मैं आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूँ, हालांकि इसका इस इंटरव्यू से कोई संबंध नहीं है. फिर भी मैं अपनी जानकारी के लिए पूछना चाहता था.

दरअसल, जब मैंने कुछ साल पहले उस्ताद अमजद अली खाँ का इंटरव्यू किया था तो मेरे एक मित्र ने बताया था कि सरोद को लेकर उनके और शरण रानी बकलीवाल के बीच शीत युद्ध छिड़ा रहता है. उस्ताद का कहना है कि सरोद उनके पुरखों की देन है, जबकि शरण रानी ने एक पूरी किताब लिखकर यह साबित किया है कि यह भारत में हजारों साल से मौजूद रहा है.

मैंने शरण रानी से यही सवाल पूछा कि सरोद की जड़ें कहाँ हैं. इस सवाल के जवाब में वे बोलीं कि एक मिनट रुकिए और वे अंदर गईं तो उनके हाथ में एक बड़ी सी किताब थी, द डिवाइन सरोदः इटस ओरिजिन, एंटिक्विटी एंड डेवलपमेंट. उन्होंने मुझे इसका एक-एक पृष्ठ दिखलाना शुरू किया, जिसमें अनेक प्राचीन भारतीय मूर्तिशिल्पों में सरोद बजाते कलाकार दिखाई दे रहे थे. उन्होंने फिर मुझे समझाया कि उस्ताद का यह कहना कि सरोद उनके पुरखे लेकर आए थे, तथ्यों और साक्ष्यों के विपरीत है. प्रत्यक्ष को प्रमाण क्या, मैंने उनकी बात से सहमति जताई और इस ज्ञानवर्द्धन के लिए उनका धन्यवाद कर उनसे विदा ली. 

संस्मरण खत्म करने से पहले शरण जी के बारे में कुछ और बातें जो हमें जान लेनी चाहिए, वो ये हैं कि उन्हें साज बजाने का नहीं बल्कि इकट्ठा करने का भी काफी शौक रहा. उनके निजी संग्रह में 15 वीं से 19वीं सदी के 379 वाद्ययंत्र थे, जिन्हें उन्होंने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय को दान कर दिया था. वर्तमान में ये वहाँ एक गैलरी में स्थायी रूप से प्रदर्शित किए गए हैं, जिसे शरण रानी बकलवाल गैलरी ऑफ म्यूजिकल इन्स्ट्रुमेंट्स नाम दिया गया है.

उस्ताद अलाउद्दीन खान और उनके पुत्र अली अकबर खान से सरोद सीखने वाली शरण रानी ने पं.अच्छन महाराज से कथक और नभ कुमार सिन्हा से मणिपुरी नृत्य की भी शिक्षा ली थी. करीब छह दशकों तक सरोद के माध्यम से श्रोताओं के हृदय को झंकृत करने वाली शरण रानी यूनेस्को के लिए रिकॉर्ड कराने वाले शुरुआती संगीतज्ञों में से एक थीं. पं. जवाहरलाल नेहरू उन्हें भारत की सांस्कृतिक दूत मानते थे. गुरु-शिष्य परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने संगीत सीखने के इच्छुक अनेक विद्यार्थियों को अपने घर में रखकर संगीत सिखाया और वे कभी इसके लिए किसी से कोई फीस नहीं लेती थीं.

2004 में भारत सरकार ने उन्हें राष्ट्रीय कलाकार की उपाधि प्रदान की, जिसे पाने वाली वह पहली महिला संगीतज्ञ थीं.  

आज उनकी 13वीं पुण्यतिथि है. अपने 80 वें जन्मदिन से एक ही दिन पहले इस संसार को विदा कहने वाली शरण रानी की धुनें आज भी असंख्य संगीत प्रेमियों के दिल को झंकृत कर रही हैं. इस अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि...


Sunday, March 21, 2021

बातें-मुलाकातें: 51 (खुशवंत सिंह)

जिंदगी जिंदादिली का नाम है... आपने यह शेर जरूर सुना होगा. लेकिन अगर इस शेर को मूर्त रूप में देखना हो तो विख्यात अंग्रेजी लेखक व पत्रकार खुशवंत सिंह से बेहतर इसकी मिसाल शायद ही कोई मिले. जिन्होंने न सिर्फ पूरा जीवन जिंदादिली के साथ जिया, बल्कि ताजिंदगी बादानोशी और खिदमत-ए-हुस्न के बावजूद अपना सौवां जन्मदिन मनाने के बाद ही इस दुनिया से रुखसत ली.


खुशवंत सिंह की जिंदादिली का परिचय तो मुझे उनसे पहली ही मुलाकात में मिल गया. जब मैं उनके दिल्ली के खान मार्केट के पास सुजान सिंह पार्क स्थित उनके निवास स्थान पर पहुँचा. सुजान सिंह पार्क, दिल्ली का पहला अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स है, जिसे उनके पिता जी सरदार शोभा सिंह ने बसाया था और उनके पिता सरदार सुजान सिंह का नाम दिया था.

उनके घर के प्रवेश द्वार पर मेरा स्वागत उनकी सुरक्षा के लिए तैनात ब्लैक कमांडोज ने किया. लेकिन, जब मैंने उनसे बताया कि खुशवंत सिंह जी से मेरा अपाइंटमेंट है तो उन्होंने बिना हील हुज्जत के मुझे अंदर भेज दिया.
अपने नाम के अनुरूप ही खुशमिजाज सरदार खुशवंत सिंह जी अपनी विशाल काया के साथ आर्मचेयर पर आराम फरमा रहे थे. मेरे नमस्ते के जवाब में उन्होंने मुझे अपने सामने बैठने का इशारा किया. फिर पूछा, आप क्या लेंगे? गर्म या ठंडा?
‘सिर्फ सादा पानी...’ मैंने जवाब दिया.
‘सादा पानी तो इस घर में नहीं मिल पाएगा आपको....’ उन्होंने जिस शरारती मुस्कान के साथ यह बात कही, वह आज भी मेरे जेहन में ताजा है. यह उनकी हाजिरजवाबी और बेबाकी से रूबरू होने का मेरा पहला निजी अनुभव था, जिसके बारे में अब तक सिर्फ सुना-पढ़ा ही था.
उन्होंने खस का शर्बत मँगा लिया और इसकी मिठास और उनकी चटपटी बातों ने उस पूरी मुलाकात को बेहद यादगार बना दिया.
मैंने उनसे उनके सपनों, डर, अधूरी इच्छाओं, सेक्सुअल फेंटेसीज वगैरह के बारे में बहुत सारी बातें की और उन्होंने बहुत खुलेपन से इनके जवाब दिए. उनके इस इंटरव्यू को मैं अपने किए बेहतरीन इंटरव्यूज में से एक मानता हूँ.
उन्होंने बताया था कि वे सबसे बड़े लेखक बनना चाहते थे, लेकिन सबसे बड़े तो नहीं, पर सबसे ज्यादा कमाने वाले लेखक जरूर बने.
इंटरव्यू खत्म होने के बाद मैंने उनसे एक अच्छा राइटर बनने के लिए कुछ मार्गदर्शन करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि आप धार्मिक पुस्तकें बहुत पढ़िए, जितनी ज्यादा से ज्यादा रिलीजियस बुक पढ़ सकते हैं, पढ़िए. हालाँकि आप सोच रहे होंगे कि मैं नास्तिक होते हुए भी आपको धर्म की किताबें पढ़ने के लिए क्यों कह रहा हूँ, लेकिन इनसे आपके रिफ्रेंस बहुत मिलते हैं, जो आपके लेखन को दिलचस्प बनाते हैं.
उनका दूसरा सुझाव था कि लोगों को पढ़ना सीखिए क्योंकि हर आदमी खुद में एक भरी-पूरी किताब होता है. अगर आप यह आदत डाल लेंगे तो सारी जिंदगी सभी से कुछ न कुछ सीखते रह सकते हैं. उनकी यह बात सुनकर मुझे उनके वीकली कॉलम न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर की याद आ गई, जिसमें वे बड़े-बड़े लोगों के साथ अपने निजी अनुभव साझा किया करते थे.
उनके क्रांतिकारी विचारों और बेबाक टिप्पणियों से वे आए दिन विवादों से घिरे रहते थे. पुरस्कार लौटाने का चलन जो हमें आज देखने को मिल रहा है, उसकी शुरुआत खुशवंत सिंह जी 1984 में ही कर चुके थे, जब उन्होंने दस साल पहले मिले अपने पद्मभूषण सम्मान को ऑपरेशन ब्लू स्टार के विरोध में लौटा दिया था. हालांकि 2007 में भी उन्हें पद्मविभूषण सम्मान मिला, जो भारत रत्न के बाद दूसरा सबसे बड़ा सिविल अवार्ड है.
मृत्यु से भय का अनुभव न करने वाले खुशवंत सिंह इसे एक उत्सव के रूप में देखते थे. उन्होंने तीस साल की उम्र में ही अपनी श्रद्धांजलि लिखकर रख ली थी. आज खुशवंत सिंह जी की सातवीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर उनका पुण्यस्मरण और भावभीनी श्रद्धांजलि. उनके जैसी शख्सियत और जिंदगी बहुत लोगों को हासिल होती है.



Monday, March 15, 2021

बातें—मुलाकातें : 50 (कार्टूनिस्ट काक)

ऐसे समय में जब उनके दौर के कार्टूनिस्टों की लगभग पूरी पीढ़ी शांत या निष्क्रिय है, काक जी ने न अपनी ऊर्जा को कभी क्षीण नहीं होने दिया है और न ही अपने कार्टूनों की धार को. आज अस्सी साल की उम्र में भी वे नियमित रूप से कार्टून बनाते हैं और उतनी ही ​निष्ठा से जीवन की विसंगतियों पर टिप्पणी करते हुए समाज और लोगों के प्रति अपना दायित्व निभा रहे हैं. 





पत्रकारिता के अपने दो दशक के कैरियर में एक से एक बेहतरीन हस्ती से मिलने का मौका मिला है मुझे, लेकिन यहाँ जिस हस्ती की बात मैं करने जा रहा हूँ, उनसे मेरे पत्रकारिता में कदम रखने से काफी पहले परिचय हुआ था. हुआ ये था कि दिल्ली से प्रकाशित संडे ऑब्जर्वर ने ‘ वह किताब, वह किरदार’ नाम से एक ऐसा स्तंभ शुरू किया था, जिसमें पाठक अपनी पढ़ी किसी भी किताब से एक पसंदीदा किरदार चुनकर उसके बारे में अपनी राय लिखकर भेज सकते थे. लेखन के शौक, और अलग तरह की चीजें सोचने के शगल ने मुझे इस स्तंभ में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया. 

अब सवाल था कि ऐसे किसी किरदार का चयन, जो जरा हटकर हो...बहुत सारे किरदार दिमाग में आए, भारती जी के चंदर और माणिक मुल्ला से लेकर भगवती बाबू की चित्रलेखा तक, इंद्रजाल कॉमिक्स के बेताल से लेकर सर डायल के शरलक होम्स तक...लेकिन, फिर ख्याल आया कि किताबी किरदारों पर तो सभी लिख रहे हैं, क्यों न किसी ऐसे किरदार के बारे में लिखा जाए, जो किताबों से इतर दुनिया से ताल्लुक रखता हो...और इस हर दिल अजीज बुड्ढे पर नजर पड़ गई. 

नवभारत टाइम्स में छपने वाले कार्टूनिस्ट काक के इस किरदार के कद्रदानों में मेरे जैसे बहुत सारे दोस्त शामिल थे, और इन पर रोजाना ऐसे ही चर्चा करते थे, जैसे कि आजकल अपनी फेवरेट फिल्मों या वेबसीरीज की होती है. तो पिछले कुछ महीनों के पसंदीदा कार्टूनों को याद किया और इस गुदगुदाते किरदार पर एक लेख लिख डाला...अब ख्याल आया कि काश इसमें काक जी का बनाया कार्टून और उनकी इस किरदार के बारे में राय भी शामिल हो जाए तो मजा आ जाए...किशोरावस्था का उत्साह और उच्छृंखलता, उस समय किसी भी बडी से बडी हस्ती से अपनी बात कहने में हिचक महसूस नहीं होने देती थी तो उठाया एक पेपर और काक जी को अपने लिखे लेख की फोटोकॉपी के साथ उनसे एक कार्टून बनाकर देने का और ऐसी कुछ जानकारियां देने का अनुरोध किया, जो उनके ख्याल से मुझसे छूट गई हो सकती थीं...कुछ ही दिनों में जवाब आ गया, जो काक की चिरपरिचत कार्टूनिया अंदाज में ही था. कार्टून भी भेजा और मेरे सवालों का जवाब भी- जिसमें उनके मुख्य किरदार बुढ़ऊ को कहते हुए दिखाया गया था कि 'यार जितना जानते हो मेरे बारे में, उतना तो मुझे भी नहीं मालूम...'

यह कार्टून आज सालों बाद भी मेरे पास महफूज है. कुछ साल हुए, फेसबुक पर काक जी का प्रोफाइल देखा तो इस पत्र व्यवहार और बाद में दिल्ली में रहते हुए काक जी से नवभारत टाइम्स में हुई अनेक आत्मीय मुलाकातों की यादें ताजा हो आईं. 

मैं जब भी नवभारत टाइम्स में जाता, उनसे जरूर मिलता था. और वे स्नेह से बिठलाकर न सिर्फ बातें करते थे, बल्कि चाय भी पिलाया करते थे. पिछले साल काक जी से एक बार फिर इस किरदार के जन्म और विकास यात्रा के विषय में जानने की कोशिश की. इस उम्मीद में कि शायद इस बार कुछ नई जानकारी हासिल हो जाए और अच्छी बात यह रही कि इस बार उन्होंने इसके बारे में मुझे दिल खोलकर बताया. 

अगर इसका जन्मदिन तलाशा जाए तो कौन सी तारीख ज्यादा प्रमाणित लगेगी? मैंने पूछा.

''कुछ भी मान लीजिये. 18 - 09 - 1974, 'आज' कानपुर में. तब स्व. विनोद शुक्ल स्थानीय सम्पादक थे. वनारस से उसकी फक्कड़ी वेशभूषा को लेकर बड़ी आपत्ति आई. तब स्व. सत्येन्द्र कुमार गुप्त प्रधान सम्पादक थे. वह नहीं चाहते थे कि विपन्न कैरेक्टर अखबार के मुखपृष्ठ पर आए. मैं अड़ गया कि यह नहीं तो मैं भी नहीं.खैर, विनोद जी ने मामला सँभाला. 

बुढ़ऊ और उनकी दुनिया ने अथाह प्यार दिलाया लगभग पूरे देश से. बाकी चीजें मेरे लिये गौण हो गईं. मैं खुद भी. वह नहीं तो मैं नहीं. रखो अपना अपने पास. बुढ़ऊ को कुछ नहीं चाहिए. किसी से भी. 

आज, जागरण, दिनमान, राजस्थान पत्रिका जैसे प्रतिष्ठित पत्रों में नियमित स्तंभ के रूप में प्रकाशित होते हुए यह अज्ञेय जी के  संपादन काल में, उन की प्रेरणा से नवभारत टाइम्स में आना शुरू हुआ. बाद में जनसत्ता, फिर से नवभारत टाइम्स में न केवल खुद बल्कि भौजी, जमादारिन, मौलाना वगैरह के साथ अपनी दुनिया बसा ली.'' काक जी ने बताया.

कभी भी दो श्रेष्ठ रचनाओं की तुलना नहीं करनी चाहिए, लेकिन निजी तौर पर मुझे ऐसा लगता है कि काक का आम आदमी किसी भी दृष्टि से लक्ष्मण के कॉमन मैन से कम नहीं है. बल्कि आम आदमी के दर्द और सामाजिक विसंगतियों का मूक दर्शक न बने रहकर, निर्भीकता से उस पर अपनी मुखर टिप्पणी देने की वजह से जनता के ज्यादा बड़े वर्ग की आवाज को अभिव्यक्ति देता है. उनका बुड्ढा , कॉमन मैन की तरह इलीट मिडिल क्लास का नहीं, बल्कि भदेस हिंदुस्तानी का प्रतीक है, जो तकलीफ होने पर कराह सकता है, नाराज होने पर गुस्सा जाहिर कर सकता है, दुखी होने पर रो सकता है. संक्षेप में कहें तो इन दोनों में वही फर्क है, जो इंडिया और भारत में है.

आज भारतीय कार्टूनों की समृद्ध परंपरा के वाहक हरीश चंद्र शुक्ल यानी काक, 81 साल के हो गए हैं. बधाई के साथ हम कामना करते हैं कि वे हमेशा स्वस्थ रहें, सक्रिय रहें और उनकी ऊर्जा व धार सतत् बनी रहे.




बातें-मुलाकातेंः 49 (सलमा सुल्तान)

मैंने जिन सेलिब्रिटीज के इंटरव्यू किए हैं, उनमें सबसे ज्यादा कॉमन इनिशिअल्स एसएस थे. शत्रुघ्न सिन्हा, सुषमा स्वराज, शिखा स्वरूप, सुष्मिता सेन... और सलमा सुल्तान.



उन दिनों रेडियो समाचारों की दुनिया में देवकी नंदन पांडे जी के जलवे थे तो टीवी समाचारों की दुनिया में सलमा सुल्तान की सल्तनत (1967 से 1997 तक) कायम थी. यह वह दौर था, जब न्यूज एंकर नहीं, बल्कि न्यूजरीडर पेश करते थे और सारा दारामेदार आपकी आवाज और चेहरे के भावों को नियंत्रित रखने पर टिका होता था.
कैसा भी समाचार हो, सलमा जी की आवाज में तो काफी गंभीरता थी ही, उन्हें हर प्रकार के समाचारों के साथ अपने आप को अविचलित और तटस्थ बनाए रखने में महारत हासिल थी. शायद इसी महारत ने उनकी शब्दों के बीच अक्षरों को खा जाने की कमजोरी के बावजूद उन्हें सितारा न्यूज रीडर बनाए रखा.
उनका इंटरव्यू करने की इच्छा हुई तो नभाटा से अप्रूवल लेकर उन्हें कॉल लगा दिया. उन्होंने अगले दिन सुबह का समय दे दिया. वे दिल्ली के शाहजहाँ रोड या उसके आसपास कहीं रहती थीं.
तयशुदा वक्त पर जब मैं वहाँ पहुँचा तो पता चला कि मैडम अभी तैयार हो रही हैं. करीब पौन घंटा इंतजार करने के बाद जब उनका आगमन हुआ तो मुझे देखते ही उनका पहला सवाल था कि आप अकेले आए हैं? मैं इसका मतलब नहीं समझ पाया तो उन्होंने स्पष्ट किया कि वे यह सोच रही थीं कि मेरे साथ फोटोग्राफर भी आने वाला है इसलिए तैयार होने में इतना समय लगाया.
बहरहाल, इंटरव्यू शुरू हुआ. विषय पर विषय से हटकर बहुत सी बातें भी हुईं. इस बीच एक बात जो मैंने नोटिस की, वह यह थी कि उम्र के जिक्र पर वे बहुत सजग हो जाती थीं. जैसे कि एक सवाल के जवाब में उन्होंने जब हम जवान थे बोल दिया तो तुरंत ही उसे सुधार कर जब हम टीन एज में था कर दिया.
कुल मिलाकर इंटरव्यू उनके व्यक्तित्व जैसा ही गंभीर और काफी मोटिवेट करने वाला था. आप भी पढ़िए और आज उनके .... वें जन्मदिन पर हमारे साथ उनके स्वस्थ व सक्रिय जीवन के लिए शुभकामनाएं दीजिए.

interview


बातें-मुलाकातें: 48 (किरण कार्णिक)

जिन हस्तियों के मैंने इंटरव्यू लिए हैं, संयोगवश उनमें से तीन का जन्मदिन आज ही पड़ता है. ये हैं किरण कार्णिक, सलमा सुल्तान और वरिष्ठ कार्टूनिस्ट काक. सदैव स्वस्थ, सक्रिय और ऊर्जावान बने रहें, इन्हीं शुभकामनाओं के साथ आप सभी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई...


सबसे पहले बात करते हैं किरण कार्णिक की. उनकी प्रोफेशनल लाइफ इतनी व्यापक है कि उस पर पूरी एक किताब लिखी जा सकती है. संक्षेप में कहा जाए तो वे 1969 में इसरो की स्थापना के कुछ समय बाद ही उससे जुड़ गए थे. 1983 से 1991 के दौरान करीब आठ साल तक इसरो की डेवलपमेंट एंड एजुकेशनल कम्युनिकेशन यूनिट के डायरेक्टर रहे और 1991 में इसरो छोड़कर, यूजीसी द्वारा गठित कन्सोर्टियम फॉर एजुकेशनल कम्युनिकेशन के पहले डायरेक्टर बने. इसके अलावा वे नासकॉम के प्रेसिडेंट और सत्यम कम्प्यूटर सर्विसेज के चेयरमैन भी रहे. आज अपना वह 74 वां जन्मदिन मना रहे किरण कार्णिक, वर्तमान में वह प्रधानमंत्री की साइंटिफिक एडवाइजरी काउंसिल और नेशनल इनोवेशन काउंसिल के सदस्य होने के साथ-साथ कॉन्फेडेरशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री में टेलीकॉम एंड ब्रॉडबैंड की नेशनल कमेटी के चेयरमैन और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में डायरेक्टर हैं. इसके अलावा वे हेल्पएज इंडिया की गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन भी हैं. 

जिस समय मेरी उनसे मुलाकात हुई थी, वह डिस्कवरी चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर थे. यह मुलाकात पूरी तरह व्यावसायिक थी, जिसमें व्यक्तिगत अनुभूति जैसा कुछ नहीं था. एक पीआर एजेंसी ने उनका इंटरव्यू कराने के लिए नवभारत टाइम्स में तत्कालीन फीचर विभाग के हेड विनोद भारद्वाज जी से सम्पर्क किया था और उन्होंने यह जिम्मा मुझे सौंपा. 

डिस्कवरी के दिल्ली ऑफिस में यह इंटरव्यू सम्पन्न हुआ. पूरे इंटरव्यू के दौरान वे किसी भी प्रकार की ईगो या एटिट्यूड से मुक्त नजर आए और बेहद सहज रहते हुए शांति से मेरे प्रश्नों के उत्तर देते रहे. मैं संकोच की वजह से बस उनसे एक ही सवाल नहीं पूछ पाया कि आप अपने नाम को हिंदी में किरण लिखते हैं या किरन. इस बारे में जब मैंने उस पीआर एजेंसी से पूछा तो उसने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि ये तो आपको पता होना चाहिए. बहरहाल, हमने किरण का इस्तेमाल किया और आज भी वही कर रहा हूँ. अगर गलत तो कार्णिक जी क्षमा करें.

यह इंटरव्यू मेरे लिए भी काफी कुछ सीखने वाला था. आप भी पढ़िए, शायद आपको भी कुछ अच्छी जानकारियाँ मिलें.


Sunday, March 14, 2021

बातें-मुलाकातेंः 47(इला अरुण)

आप इला अरुण को बहुत सारी चीजों के लिए याद कर सकते हैं. मोरनी बागा में बोले (लम्हे), चोली के पीछे क्या है (खलनायक) जैसे गीतों के लिए भी, कई रीयलिटी म्यूजिक शो की जज के रूप में भी और जोधा अकबर में अकबर की धाय माँ जैसी ऑनस्क्रीन भूमिकाओं के लिए भी. 



इला अरुण से मेरी मुलाकात उस समय हुई थी, जब देश में पॉप और पॉप में फॉक म्युजिक अपने सबसे बेहतरीन दौर में था और इला इस दौर के स्टार परफॉमर्स में शुमार थीं. उनका एलबम वोट फॉर घाघरा दिल्ली में रिलीज किया जाना था, जिसका टाइटिल सॉन्ग ही ‘अरे दिल्ली शहर मा मारो घाघरा चे घुम्यो... पहले सही धूम मचा रहा था. 

रिलीज वाले दिन इला सुबह-सुबह ही दिल्ली आ चुकी थीं और एक पाँच सितारा होटल में ठहरी हुई थीं. मैंने उन्हें फोन किया और उन्होंने बिना कोई नखरा दिखाए मुझे बातचीत के लिए बुला लिया. 

मैंने जितनी भी हस्तियों से बात या मुलाकात की है, सबका कम से कम नब्बे प्रतिशत मुझे याद रहा है. लेकिन आश्चर्यजनक रूप से इला से हुई इस पूरी मुलाकात का नब्बे फीसदी हिस्सा मेरी यादों से मिट चुका है. सिर्फ इतना याद है कि जब मैं होटल के रूम में था तो वे हवा के झोंके सी लहराती हुई वहाँ अवतरित हुई थीं, जैसे कि वे इंटरव्यू देने नहीं, बल्कि स्टेज पर परफॉर्म करने वहाँ पहुँची हों. 

आज इला का 67 वें जन्मदिन के मौके पर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. 

इंटरव्यू हाजिर है, आप भी आनंद लीजिए.


Thursday, March 4, 2021

बातें—मुलाकातें : 46 ( रंगकर्मी रामगोपाल बजाज)

केंद्र में भाजपा की पहली सरकार बनी थी. दो हफ्ते में विश्वासमत पेश होना था. मन में ख्याल आया कि मुझे कैरियर की पहली जॉब देने वाले हमारे अखबार हिमालय दर्पण के लिए इस बारे में बुद्धिजीवियों और कला—संस्कृति से जुड़े लोगों के विचार जाने जाएं. तो तय हुआ कि अगले पंद्रह दिनों तक रोज एक व्यक्ति से उसकी राय ली जाएगी. इस सिलसिले में ज्यादा कुछ नहीं करना था, सिर्फ इन लोगों को फोन लगाकर दो—चार सवाल पूछने थे. उमा शर्मा, ​पं.बिरजू महाराज, मौलाना वहीदुद्दीन खान और बहुत सारी ऐसी हस्तियां जिनके इंटरव्यू मैं पहले कर चुका था, इस नियमित परिचर्चा का हिस्सा बने. लेकिन, दो लोगों के साथ मेरे अनुभव कुछ अलग तरह के रहे. एक तो थीं, प्रसिद्ध लेखिका पद्मा सचदेव और दूसरे नेशनल स्कूल आॅफ ड्रामा को तत्कालीन निदेशक राम गोपाल बजाज. पद्मा जी की बात बाद में करेंगे, आज पद्मश्री बजाज साहब का जन्मदिन है, इसलिए उन्हीं की बात करते हैं.



बजाज साहब को थिएटर जगत एक अकेमेडिशयन और रंगमंच के नामचीन निदेशक के रूप में जानता है, लेकिन उन्होंने चाँदनी, मिर्चमसाला, मंगल पांडे, जॉली एलएलबी 2, ​मणिकर्णिका जैसी डेढ़ दर्जन से ज्यादा फिल्मों में भी अभिनय किया है. उनके इस पहलू से अलग भी एक पहलू है, एक विजनरी थिंकर का, जिसका परिचय मुझे उनसे साक्षात्कार के दौरान मिला.
जब मैंने बजाज साहब को फोन लगाकर उन्हें अपना अभिप्राय समझाया और कहा कि क्या वे इस बारे में अपने विचार देना चाहेंगे तो उन्होंने सहर्ष स्वीकृति दे दी और अगले दिन सुबह फोन करने के लिए कहा. मैंने पूछा कि कौन सा समय उनके लिए उपयुक्त होगा, तो वे बोले कि सुबह छह बजे कर लीजिएगा. मैं चौंका और फिर से पूछा. उन्होंने कहा कि मैं सुबह पाँच बजे उठ जाता हूँ और सुबह—सुबह मूड एकदम फ्रेश रहता है. इसलिए विचार भी अच्छे आएंगे. मैं खुद अर्ली टू बेड, अर्ली टू राइज में यकीन रखता था और सुबह पाँच बजे उठ जाया करता था. तो इंटरव्यू करने में कोई दिक्कत नहीं हुई.
इंटरव्यू में उन्होंने काफी विचारोत्तेजक बातें कहीं, उनके जवाब बहुत ही संतुलित और सुलझे हुए थे. इस इंटरव्यू को पढ़कर आप भी जान सकते हैं कि कैसे कुछ चीजें हमेशा प्रासंगिक बनी रह सकती हैं. लेकिन, पहले बजाज साहब के जन्मदिन पर उनका
अभिनंदन
. वे दीर्घ स्वस्थ व सक्रिय जीवन जियें, इसी कामना के साथ उन्हें जन्मदिन की हार्दिक
बधाई
व शुभकामनाएं.

interview


Saturday, February 20, 2021

बातें—मुलाकातें : 45 (अन्नू कपूर)

दूरदर्शन के सुनहरे दौर में सुबहसुबह आने वाले लतीफों के प्रोग्राम हँसोहँसो से जीटीवी के क्लोज अप अंत्याक्षरी की मेजबानी हो या फिल्मों में विभिन्न शेड्स की भूमिकाएं...अन्नू कपूर जिस चीज से भी जुड़े, दर्शकों के दिल पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ने में कामयाब रहे.



मेरे दिल पर भी छोड़ी है, लेकिन कुछ अलग तरह से. इस मुलाकात में रूठनामनाना और मान जाना जैसी चीजें शामिल हैं. दिल्ली में फ्रीलांसिंग करते हुए पता चला कि अन्नू और दुर्गा जसराज क्लोजअप अंत्याक्षरी का लाइव शो करने के लिए  दिल्ली आए हुए हैं और आॅफिशियल होस्ट था एक फाइव स्टार होटल. हमेशा की तरह मैंने होटल कॉल करके अन्नू कपूर से बात कराने के लिए कहा. बात हुई तो मैंने अपना उद्देश्य बताया. अन्नू कपूर ने कहा कि वह एक बजे आंध्र भवन आ रहे हैं. मैं वहीं आ जाऊं तो इंटरव्यू कर लेंगे.

मैं  शार्प 1.00 बजे वहाँ पहुँच गया. हालांकि कार्यक्रम छह बजे शुरू होना था, लेकिन तब तक आॅडिटोरियम में पार्टिसिपेंट्स का आना शुरू हो चुका था. अन्नू का कोई अतापता नहीं था.

मैंने इंतजार शुरू कर दिया. एक घंटा बीत गया तो फिर से होटल कॉल लगाया. पता चला कि अभी उन्हें पहुँचने में एक घंटा और लगेगा. अब आया था तो इंटरव्यू किए बिना जाना बेवकूफी ही होती. वैसे भी हम फ्रीलांसरों के पास फ्री टाइम की कोई कमी तो होती नहीं थी और न ही सब्र की, तो फिर से इंतजार शुरू. और एक घंटा ऐसे ही बीत गया. अब थकान और झुंझलाहट होने लगी. करीब चार बजे अन्नू कपूर का आगमन हुआ. मैंने तेजी से जाकर उन्हें थाम लिया और उन्हें याद दिलाया कि उन्होंने इंटरव्यू देने के लिए बुलाया था. उन्होने पार्टिसिपेंट्स की तरफ इशारा करते हुए कहा कि थोड़ा इन लोगों को बिजी कर देता हूँ, इसके बाद बात करते हैं.

अब अन्नू बिजी हुए तो ऐसे कि अगले डेढ़ घंटे तक उन्हीं में उलझे रहे. जैसे ही मैंने उन्हें अकेले देखा, मैंने उनसे पूछा कि क्या अब इंटरव्यू कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आप देख ही रहे हैं यहाँ का हाल, ऐसे में कैसे हो पाएगा. अब मेरे सब्र का पैमाना छलक उठा. मैंने तीखे स्वर में कहा कि क्या मतलब है कि कैसे हो पाएगा. मैं पिछले साढ़े चार घंटे से आपका इंतजार कर रहा हूँ और अब आप बोल रहे हैं कि नहीं हो पाएगा.

इस पर अन्नू कपूर सकपका गए, उन्हें मुझसे ऐसी उम्मीद नहीं थी शायद. वे मेरे कंधे पर हाथ रखकर बोले, आइए मैं अभी साढ़े चार गाने सुनाकर आपकी नाराजगी दूर कर देता हूँ. फिर वे बोले कि मैं आपसे दोगुनी उम्र का हूँ, फिर भी आपको सॉरी बोल रहा हूँ.

उनके सॉरी बोलने से मुझ पर घड़ों पानी पड़ गया और मुझे लगा कि मुझे इस तरह आपा नहीं खोना चाहिए था. खैर, इसके बाद हम लोगों के बीच करीब आधा घंटा बात हुई और काफी मजेदार बात हुई, जिसका कुछ मजा आप भी ले सकते हैं, इस इंटरव्यू को पढ़कर...

अगले ही दिन अन्नू से फिर मुलाकात हुई, जब मैं उसी होटल में दुर्गा जसराज का इंटरव्यू करने गया था. मुझे देखते ही उन्होंने तुरंत मुझे पहचान लिया और अपनी ओर से विश किया और हाथ से इशारा करते हुए पूछा कि कैसे? मैंने बताया कि दुर्गा जी का इंटरव्यू करने आया हूँ. उन्होंने कहा कि जाइए, वो आप ही का वेट कर रही हैं.

अन्नू के बारे में एक और दिलचस्प बात, जो बहुत कम लोग जानते हैं. उनका असली नाम अनिल कपूर है. लेकिन उनके फिल्मों में आने से पहले अनिल कपूर एक स्थापित नाम बन चुके थे, इसलिए वह ​अपना निकनेम ही इस्तेमाल करने लगे.

आज अन्नू कपूर का जन्मदिन है, इस मौके पर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.

interview




Thursday, February 18, 2021

बातें—मुलाकातें: 44 (सुरेंद्र मोहन पाठक)

जासूसी की किताबें पढ़ने का शौक मुझे बचपन से ही था. जनप्रिय लेखक ओमप्रकाश शर्मा, वेदप्रकाश काम्बोज के नोवेल अच्छे लगते थे, लेकिन गुत्थियां सुलझाने के मामले में कर्नल रंजीत को ज्यादा पसंद करता था



उन दिनों, .मैं एक रद्दी की दुकान से पुरानी किताबें खरीद कर पढ़ा करता था. एक दिन मैंने लाश का कत्ल देखा. उसके अंतिम कवर पर संजीव कुमार से मिलते-जुलते गेटअप वाले उनके ब्लैक एंड व्हाइट फोटो के नीचे लिखा था कि सुरेंद्र मोहन पाठक के उपन्यास उस वर्ग में भी पढ़े जाते हैं, जो आमतौर पर जासूसी उपन्यासों के नाम से नाक-भौं सिकोड़ते हैं

इस लाइन से मैं बड़ा प्रभावित हुआ और वो किताब भी खरीद ली... मेजर बलवंत गुत्थियां तो सुलझाता था, लेकिन कैसे सुलझाई, इस बारे में जानकारियां देने से बचता था. पाठक जी का किरदार सुनील जिस तरह से तार्किक ढंग से पढ़ने वाले के मन में उठ रहे सवालों का जवाब दे रहा था, उसे पढ़कर मजा गया और इतना ज्यादा कि कुछ ही हफ्ते बाद एक बस अड्डे के बुकस्टॉल पर उनकी शूटिंग स्क्रिप्ट दिखी तो तुरंत छह रुपए खर्च कर वो किताब खरीद ली. यह पहला उपन्यास था, जो मैंने नया और पूरी कीमत देकर खरीदा था. लाश के कत्ल ने मुरीद बनाया था, इसने सैदाई बना दिया. फिर मिली सिन्हा मर्डर केस... इसके कोर्ट रूम ड्रामा ने एक नया अनुभव दिया.

ये वो दौर था, जब पाठकों के पास अपने प्रिय लेखकों को पत्र लिखने का भरपूर वक्त होता था और लेखक वक्त होते हुए भी पाठकों के पत्रों का उत्तर देना अपना फर्ज समझते थे और उन्हें कभी निराश नहीं करते थे. पाठक जी से भी पत्राचार आरंभ हुआ और कई बार कई अच्छी-अच्छी जानकारियाँ मिलीं.

एक और बात, जिसका जिक्र करना जरूरी है. मुझे पत्रकार बनने की प्रेरणा सुनील के नोवल पढ़कर ही मिली थी. इससे पहले सिर्फ एक लेखक बनना चाहता था, इसने और एक लक्ष्य मेरे सामने जोड़ दिया. हालांकि हकीकत में मैं खुद सुनील जैसा पत्रकार बन पाया और ही कभी ऐसे किसी पत्रकार से मिलना हुआ. हकीकत और कल्पनाओं का एक और फर्क मैंने यह भी जाना कि पाठक जी के उपन्यासों की भाषा का मेरे व्यक्तित्व पर बहुत ज्यादा असर आने लगा था, उनके लिखे जुमलों को दोहराने के चक्कर में मैंने बहुत सारे लोगों का नाराज किया, कई बार पिटने तक की नौबत गई.. पर अब इस आदत पर काबू पाना सीख लिया है और कहॉँ पाए जाते हैं, हो क्या चीज जैसे चुभने वाले वाक्यों का इस्तेमाल नहीं करता.

कुछ साल बाद मैं विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त कर पत्रकार बन चुका था और सेलिब्रिटी इंटरव्यू का अच्छा खासा अनुभव हासिल हो चुका था. उन दिनों मैं दैनिक भास्कर के मैगजीन सेक्शन की एडिटोरियल टीम का हिस्सा था. एक दिन, अचानक मन में आया कि देश में जासूसी उपन्यासों और उनके किरदारों पर कुछ अच्छी सामग्री क्यों दी जाए, जाहिर है इसके लिए अपने प्रिय लेखक सुरेंद्र मोहन पाठक जी से बढ़िया और कौन हो सकता था, जिसके पास जाया जा सकता था. वर्षों से उनके उपन्यास पढ़ता रहा था तो एक पत्रकार से ज्यादा एक प्रशंसक के रूप में उनसे मिलने की ख्वाहिश थी, जो इंटरव्यू के बहाने पूरी होने जा रही थी. इधर-उधर से उनका नंबर जुगाड़ा और मुलाकात का वक्त मुकर्रर हुआ. संयोग ये कि हम लोगों के घर भी बहुत दूर नहीं थे. मैं लक्ष्मी नगर में रहता था और वो कृष्ण नगर में. मैं पूरी पत्रकाराना सजधज के साथ उनसे मिलने पहुंचा. इंटरव्यू तो हुआ ही, लेकिन इससे इतर बहुत सारी ऑफ रिकॉर्ड गुफ्तगू भी हुई, जिसमें कई कथित महान लोगों के कच्चे चिट्ठे जानने को मिले. कुछ उपन्यासों के कुछ अंशों पर भी खूब बात हुईं, जिसमें हम दोनों की बहुत आनंदित हुए.

मुलाकात हुई और साक्षात्कार भी. एक मशहूर हस्ती और एक पत्रकार से ज्यादा, एक लेखक और उसके प्रशंसक की बातचीत बहुत दिलचस्प थी. मैं उनके उपन्यासों के कुछ संवाद उन्हें बताता, और वे पूरा करते जाते. उनकी याददाश्त देख के मैं हैरान था और मेरी याददाश्त देखके वो खुश. बात चलती गई. बहुत सारे लेखकों के बारे में बहुत सारी ऐसी बातें पता चलीं, जो पहले कभी नहीं जानी थीं. मसलन, कौन किसके नाम से लिखता था, कौन अपनी पत्नी की लिखी चीजों को अपनी बताकर छपवाता था, कौन सा मशहूर साहित्यकार छिप-छिपकर छद्म नाम से पल्प फिक्शन भी लिखता था...वगैरह-वगैरह. जाहिर है कि वो सब बातें छापने के लिए नहीं थी. हमने अपने सपने साझा किए, मैंने बताया कि अगर मैं कभी फिल्म या सीरियल बनाने लायक हुआ तो आपके उपन्यासों पर फिल्म बनाने की तमन्ना है.

उन्होंने बताया कि उनका भी सपना था कि अपने उपन्यासों पर फिल्म बनाएं. पहले पैसा नहीं था, और जब पैसा आया तो उतना उत्साह नहीं बचा. मैं आज भी इस सपने को पूरा करने का सपना देखता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि एक दिन मेरे पास इतना पैसा जाएगा कि सिन्हा मर्डर केस, क्राइम क्लब या शूटिंग स्क्रिप्ट, ये कुछ ऐसे उपन्यास हैं जिन पर कम बजट में अच्छी फिल्में बनाई जा सकती हैं, जैसे कथानकों को पर्दे पर उतार सकूँ.

लोकप्रिय साहित्य को पाठक जी का सबसे बड़ा योगदान यह है कि एक ऐसे दौर में जब हिंदी बेल्ट में दर्जनों चलताऊ लेखक बाजार में लोकप्रियता हासिल कर रहे थे, पाठक जी ने अपने लेखन के स्तर को कभी नीचे नहीं उतरने दिया. इसी का परिणाम है कि आज दशकों बाद भी पाठक जी अपने सभी समकालीन लेखकों के बीच सिर्फ सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले लेखक के रूप में प्रतिष्ठित हैं, बल्कि जासूसी कथानकों को लुगदी साहित्य की कैद से निकालकर मुख्यधारा के साहित्य में लाने का श्रेय भी पाठक जी को ही जाता है.

आज पाठक जी के जन्मदिन के अवसर पर उनके दीर्घ, स्वस्थ और सतत् सक्रिय जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं...