Sunday, January 24, 2021

बातें-मुलाकातें: 40 (रेखा सूर्या)

बेगम अख्तर और गिरिजा देवी सरीखी शास्त्रीय गायिकाओं और प्रतिष्ठित सारंगी वादक उस्ताद वशीर खान जैसे इंडियन क्लासिकल म्यूजिक दिग्गजों की शिष्या रही रेखा सूर्या स्वयं एक शास्त्रीय व गजल गायिका हैं, जो श्रीलंका में हुए एशियन म्यूजिक फेस्टिवल और तजाखिस्तान में हुए इंटरनेशनल म्यूजिक फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व करने के अलावा देश-विदेश में अनेक प्रस्तुतियां दे चुकी हैं. रेखा जी की अपनी एक विशिष्ट शैली है, जिसमें सूफी गायकी और दादरा, कजरी, झूला, होरी, चैती आदि का अद्भुत समावेश है.




जाहिर है, उनसे भी मेरी मुलाकात एक इंटरव्यू के सिलसिले में ही हुई थी. होटल जनपथ में, प्रसिद्ध चित्रकार मंजीत बाबा की उपस्थिति में हुए इस यादगार साक्षात्कार के बारे में विस्तार से मैं 29 दिसंबर की अपनी पोस्ट (इस लिंक पर क्लिक करें: http://mayaabazar.blogspot.com/2020/12/37.html ) में लिख चुका हूँ, इसलिए उसे फिर से न दोहराते हुए रेखा जी के जन्मदिन पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं...

Interview


No comments:

Post a Comment